नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर 16 करोड़ की लागत से बड़कागांव केरेडारी की पांच महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति
विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पांच अति महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्राप्त हुई है। लगभग 16 करोड़ की लागत से पांच पथों का निर्माण होना है।
इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण- बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सीसीएल उरीमारी चेक पोस्ट से तिलैया तक 2.300 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण लगभग एक करोड़ की लागत से, डाड़ी मोड़ से मंझली डाड़ी तक 1.860 किमी सड़क लगभग एक करोड़ 71 लाख की लागत से, पुंदौल से मरदुसोती तक 2 किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकरण एक करोड़ 88 लाख की लागत से, टी02 से सुकूलखपिया (तारा पोखर से अंबाजीत) पथ तक लगभग 2.800 किमी सड़क एक करोड़ 93 लाख की लागत से वही केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पतरा से कंडाबेर तक 7.500 किमी सड़क 6 करोड़ 24 लाख की लागत से होना। मौके पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है हर एक कोने में सड़क निर्माण हो रहा है छोटी बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर तेजी से जारी है।