मेरठ में वीआईपी क्षेत्र में सड़क धंसी, सीएम योगी से मिले सांसद अरूण गोविल!
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल ने शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलकर भेंट की और मेरठ की समस्याओं और प्रगति एवं विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
मेरठ ऊर्जा राज्यमंत्री के आवास से कुछ ही दूरी पर कुटी चौराहे पर सड़क धंसने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क के बीचों बीच हुए गड्ढे पर चेतावनी लगाई। बता दें कि अभी मेरठ में ठीक से बारिश भी नहीं हुई है, वहीं पहली ही बारिश में सड़क निर्माण कार्यों की पोल खुलने लगी है। रमेश सैनी सहारनपुर