चोरी और सीनाजोरी:सड़क पर अवैध ठेला लगा बेच रहे थे सामान, मना करने पहुंचे निगमकर्मियों की जमकर हुई पिटाई
मुंबई
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को किसी शख्स ने अपने घर की छत से तैयार किया है।
मुंबई से सटे नालासोपारा के रहमत नगर इलाके में कार्रवाई करने गए महानगर पालिका (मनपा) कर्मचारी को फेरीवालों ने जमकर पीटा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाला। फिलहाल, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 6 लोगों पर मामला दर्ज कर 3 को हिरासत में लिया है। घटना सोमवार शाम की है और इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
मनपाकर्मियों के साथ मारपीट के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। सोमवार शाम 6 बजे प्रभाग समिती (ब) के कर्मचारी मधुकर गणपत डोंगरे (46) टीम के साथ नालासोपारा (पूर्व) रहमत नगर इलाके में अवैध फेरिवालों पर कार्रवाई करने गए थे। तभी कुछ हाथ गाड़ी वाले फेरिवालों ने डोंगरे पर हमला कर दिया। टीम बीच-बचाव में आई, तो फेरीवाले गाली-गलौज व धक्का मुक्की करने लगे। इस बीच, फेरीवालों ने डोंगरे को गिरा दिया और लातों से उनकी पिटाई कर दी। फेरिवालों के गुट ने वहां जमकर बवाल किया।
लगातार दादागिरी कर रहे हैं यहां के फेरीवाले
स्थानीय लोगों के मुताबिक, वसई-विरार में अवैध फेरीवालों की दादागिरी से वे सभी परेशान है। खरीदारी करने के समय मोल-भाव कम करने पर ये दादागिरी पर उतर आते हैं। मौके पर पहुंची तुलिंज पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in
