भाजपा ने सतीश तिवारी को बनाया कोविड-19 महामारी के लिए जिला प्रभारी
संतोष अठ्या दमोह विधानसभा ,अनिल साहू हटा विधानसभा अरविंद उपाध्याय पथरिया विधानसभा, एवं रुपेश सेन जबेरा विधानसभा के प्रभारी बने
नवभारत,दमोह. भाजपा के सेवा ही संगठन के माध्यम से वैश्विक महामारी को रोकने एवं लोगों की मदद करने के साथ ही पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले सेवाभावी कार्यक्रमों के लिए जिला एवं विधानसभा प्रभारीयों को नियुक्त किया है. कोविड-19 वैश्विक महामारी में लोगों की मदद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कोविड-19 वैश्विक महामारी में पार्टी के आयोजित होने वाले सेवाभावी कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री एड० प्रीतम सिंह लोधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ,सांसद बीडी शर्मा ,प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं संभागीय संगठन मंत्री केशवसिंह भदोरिया की सहमति से के पूर्व जिला महामंत्री सतीश तिवारी को जिला प्रभारी बनाया है l साथी जिलाध्यक्ष ने दमोह विधानसभा के लिए संतोष अठ्या हटा विधानसभा के लिए अनिल साहू पथरिया विधानसभा के लिए अरविंद उपाध्याय जबेरा विधानसभा के लिए रुपेश सेन को भी विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है। श्री सतीश तिवारी को सेवा ही संगठन के माध्यम से आयोजित होने वाले कोविड-19 के कार्यक्रमों का जिला प्रभारी बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी एवं जिला एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.।।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर,, सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश
