पाटन जिले के भाटसन पे सेंटर स्कूल में बाल संसद का आयोजन किया गया
इंडियन टीवी न्यूज पाटन गुजरात से पीनल नील कुमार की रीपोर्ट
पाटण..सरस्वती तालुका के भटसन पे सेंटर स्कूल में बाल संसद का चुनाव हुआ। आचार्य श्री शैलेशभाई सुथार के मार्गदर्शन में शिक्षक श्री धनेशभाई परमार विद्यालय के छात्रों में नेतृत्व गुण और प्रबंधन क्षमता विकसित करने के लिए हर साल बाल संसद चुनाव आयोजित करते हैं। यह चुनाव हर साल स्कूल में आयोजित किया जाता है। इस साल हुए बाल संसद चुनाव-2024 में कुल 21 वर्ग मंत्री और 3 महा मंत्री पद के लिए चुनाव लड़ा गया था. इन सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा. इसके बाद प्रचार हुआ और 11 जुलाई 2024 को चुनाव हुआ. इस चुनाव में स्कूल के 266 विद्यार्थियों ने मतदान किया. जिसमें अध्यक्ष पद पर कक्षा 8 की छात्रा खुशी प्रजापति और उपमंत्री पद पर पीयूष परमार ने जीत हासिल की। विजेताओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।