दमोह -55 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जारी चार राउंड पूरे, 2607 मतों से कांग्रेस आग
दमोह : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने आज प्रात: प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह के साथ स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रही दमोह -55 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों पहुंचकर व्यवस्थायें देखी और मतगणना कार्य से जुड़े सभी व्यक्तियों को मास्क पहनने के निर्देश दिये। इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राठी ने प्रात:स्ट्रांग रूम की सील राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के सामने खुलवाई तथा स्ट्रांग रूम का जायजा लिया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान, उप जिला निर्वाचनअधिकारी श्री अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर श्री राकेश सिंह मरकाम भी मौजूद थे।
मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्त्ताओं को पीपी किट, मास्क आदि का वितरण किया गया। मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा पर मेडीकल टीम द्वारा टेम्प्रेचर, सैनेटाईजर, हाथ धुलाई की व्यवस्थायें की गई थी। पुलिस की चौकस व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। गणना कक्षों में गणना अभिकर्त्ताओं को पीपी किट पहने हुये देखा गया।
ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालने पश्चात उन्हें भी सैनेटाईजर किया जा रहा था। मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जा रही है अभी चार दो राउंड की मतगणना पश्चात रूझान कांग्रेस के अजय टंडन 2607 मतों से आगे चल रहे थे।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर/सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश
