
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
युवा लड़कियों के साथ आत्म विकास के लिए टेक्निकल के उपयोग पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
चरही (हजारीबाग)। क्रिया के सहयोग से झारखंड महिला उत्थान के तत्वावधान में जन विकास केन्द्र हजारीबाग में युवा लड़कियों के साथ आत्म विकास के लिए टेक्निकल के उपयोग पर दो 13 से 14 जुलाई तक दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन संस्था सचिव- नीलम बेसरा तथा चरही पूर्व उप मुखिया – सुनीता देवी, ट्रेनर- साहिना खातून, वोलेंटियर – मालती कुमारी, माइनो किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 35 नव युवतियों भाग लिया । प्रसीक्षक के रूप में साहिना खातून और आशीष अनुरंजन बेसरा रहे।
इन्होंने टेक्नोलॉजी के लाभ एवं प्रकार के बारे बतलाए उत्पादक में बढ़ावा – टेक्नोलॉजी हमें दुनिया भर से जानकारी तक पहुंचने की अनुमति तथा इंटरनेट हमें समाचार, शिक्षा और मनोरंजन तक पहुंच प्रदान करता है। संचार में सुधार – टेक्नोलॉजी हमें एक दूसरे के साथ अधिक आसानी से और कुशलता से संवाद करने, मोबाइल, फोन, सोशल मीडिया ने हमें दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने और नए लोगों से मिलने का साधन है
स्वस्थ्य सेवा में सुधार – टेक्नोलॉजी ने चिकित्सा देखभाल को अधिक प्रभावी और सस्ता बनाया 3 D प्रिंटिंग और रोबोटिक सर्जरी से जटिल सर्जरी को अधिक सुरक्षित और सफलता के बारे जानकारी दी गई। शिक्षा में सुधार नई नई जानकारी सीख मिलती है उसको कैसे अपना जीवन में उपयोग करना इन सारी बातों पर ट्रेनर ने बतलाए।
ट्रेनर आशीष अनुरंजन बेसरा ने टेक्निकल सिस्टम में आगे बताते हुए ऐप के प्रयोग के बारे जानकारी दिए युटुब, व्हाट्सएप, एस्टाग्राम , फेसबुक, गूगल, गैलरी, प्लेस्टोर का उपयोग ज्यादा करते हैं।
लेकिन इन सारी ऐप उपयोग करने में प्राइवेसी रखने वाली बातों के बारे जानकारी दी गई। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में युवा लड़कियों ने बहुत सारी बातें सिखी और खुद की जानकारी भी शेयर किया । झारखंड महिला उत्थान संस्था का उद्देश्य है कि नए जेनरेशन को आगे लाना ताकि रूढ़ीवादी सोच पितृतामक सोच में बदलाव हो जेंडर समानता हो। सभी को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार , और बिना डर भय के स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ जा सके ।