
रिपोर्टर:- एस.एस.एन (इन्डियन टीवी न्यूज़)
राजस्थान के झुंझुनू जिला का एक और लाल शहीद हुआ अजय सिंह नरूका (भैसावता कलां)
राजस्थान। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिस कर्मी की भी मौत हुई है। यानी कुल 5 लोगों की जान गई है। इनमें झुंझुनूं जिले (राजस्थान) के बुहाना तहसील के भैसावता कलां के सिपाही अजय सिंह पुत्र कमल सिंह नरूका भी शामिल हैं। अजय राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवान थे।
कल आएगी पार्थिव देह
डोडा शहर से करीब 55 किमी दूर सिपाही अजय सिंह सर्च ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उनका पार्थिव देह बुधवार सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता कलां (झुंझुनूं) पहुंचेगा। वहां से शहीद के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी। नरूका ने 6 साल पहले सेना जॉइन की थी। अजयके पिता कमल सिंह नरूका भी सेना में हवलदार रह चुके हैं।
बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पिता कमल सिंह फूट-फूट कर रोने लगे।
पिलानी में रहता है परिवार
शहीद अजय सिंह का मूल गांव खेतड़ी के समीप भैसावता कलां है, लेकिन उनका परिवार पिलानी के हरिनगर रहता है। मंगलवार सवेरे उनकी पत्नी शालू कंवर के पास सेना के अधिकारियों का फोन आया। इसके बाद उन्हें पति की शहादत की खबर मिली। फोन पर ये खबर सुनते ही वह सन्न रह गईं। इसके बाद उन्होंने परिवार को इसकी खबर दी। शहीद के पिता कमलसिंह को जैसे ही बेटे के शहीद होने की खबर मिली, वे बिलख पड़े। लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से संभाला।