
हजारीबाग संवाददाता
आत्मरक्षा हेतु झारखंड महिला उत्थान संस्था महिलाओं को सिखाएगी कराट
हजारीबाग / चरही :मंगलवार को झारखंड महिला उत्थान के तत्वावधान में 40 किशोरियों के साथ कराटे का ट्रेनिंग की शुरुआत चुरचू प्रखण्ड के प्रशिक्षण सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत् उद्घाटन चुरचू प्रखण्ड के अंचलाधिकारी राजमोहन तुरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉक्टर रेखा रानी, झारखंड महिला उत्थान के सचिव नीलम बेसरा, चुरचू प्रखण्ड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, चुरचू एवं अंगो पंचायत के मुखिया पूनम बेसरा, सीतामुनी देवी , पंचायत समिति चरही से आशा रॉय तथा कराटे ट्रेनर समीर बग्गा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात झारखंड महिला उत्थान की सचिव नीलम बेसरा ने कहा कि संस्था महिलाओं , किशोरियों के साथ महिला मुद्दा को लेकर काम करती है किशोरियों का अन्दर की क्षमता को निखारने तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का काम करती है साथ ही विभिन्न कार्यक्रम फुटबॉल प्रतियोगिता, मुद्दा आधारित चित्रकला, गीत, कविता का अभ्यास अलग अलग तरह का मौका देना जहां अपने हक अधिकार को बोल सके। इन सारी कार्यों को करते हुए संस्था किशोरियों की आत्म संरक्षण के लिए कराटे का ट्रेनिंग कराने की शुरुआत की है ताकि कहीं भी कभी भी अकेले बिना डर भय का आ जा सके । अंचलाधिकारी राजमोहन तुरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कराटे सीखना भी जरूरी है अपनी सुरक्षा के लिए उससे हमारा फिटनेस और शरीर की स्वस्थ्य भी ठीक रहता है ।बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर रेखा रानी ने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता है। कराटे ट्रेनर समीर बग्गा ने कहा कि अपने आप के बचाव के लिए अपने हाथ, पैर को हथियार के रूप में उपयोग कराटे सीख करके कर सकती है। इस उद्धघाटन कार्यक्रम में शामिल संस्था कार्यकर्त्ता चिन्ता तिग्गा, उषा देवी, कविता कुमारी, रीना देवी, फूलकुमारी तिग्गा रही।