घंटाघर से निकल रहे मुहर्रम के जुलूस में चले लाठी डन्डे

कानपुर पूर्वी जोन के घंटा घर चौराहे अंतर्गत घंटाघर से निकल रहे मुहर्रम के जुलूस में चले लाठी डन्डे आपसी कहा सुनी के चलते विवाद पहुंचा लाठी डंडों तक।मौके पर मौजूद एडीसीपी. लखन यादव और भारी पुलिस बल के होने के चलते संबंधित पुलिस बीच बचाव करते नजर आई।एक ही समुदाय के आपस में कहा सुनी के होने के चलते लाठी डंडों तक विवाद के पहुंचने का क्या रहा कारण मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा वीडियो में बीच बचाव करना नजर आया।विवाद का क्या रहा कारण ?

Leave a Comment