
*एसडीएम ने किया बाढ़ चौकियों और बाबा भुरादेव के पास नदी का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*बेहट (सहारनपुर)* बेहट तहसील के उपजिलाधिकारी का चार्ज संभालते ही नवांगत एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी परिसर से गुजरने वाली बरसाती नदी और बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने भूरादेव मंदिर के पास तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और कहा कि नदी में पानी आने पर श्रद्धालुओं को आगे ना जाने दिया जाए। उन्होंने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक सामग्री जैसे टॉर्च, लाइफ जैकेट, रस्सा आदि का बेहतर रखरखाव रखने के आदेश दिए। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह सहित अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़