लोकेशन -पन्ना एमपी
ब्यूरो रिपोर्ट -कमला कान्त मिश्रा
एक महिला के 12 हजार रू निकालने के लगे थे आरोप अनुराग तिवारी के क्योस्क बैंक की सतना एसबीआई के हेड आफिसर द्वारा आईडी बंद कर दी गई है एवं बैंक नहीं चलाने के निर्देश जारी किया गया है आप को बता दें की विगत दिवस क्योस्क बैंक विष्णु मानिकपुर में एक आदिवासी महिला सीता बाई अपने खाता की जमा राशि निकालने गई थी जो क्योस्क बैंक ने उसकी बगैर मर्जी से 12 हजार रू की धोका धडी कर के अधिक राशि निकाल ली थी जिसकी महिला ने शिकायत की थीं
विष्णु मानिकपुर में चल रहा क्योस्क बैंक गंज जमराय के नाम से स्वीकृत है जबकी उक्त इस्थान पर कई वर्षों से चल रहा था जिसकी विगत दिवस समाचार पत्रों मे खबरें प्रकाशित की गई थीं खबरों के प्रकाशन पर सतना एसबीआई बैंक की मुख्य ब्रांच एफ आई मैनेजर विशाल लिमझे द्वारा विष्णु मानिकपुर के क्योस्क बैंक की आईडी बंद कर दी गई है एवं बैंक नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं हमारे पन्ना ब्योरा चीफ द्वारा एसबीआई बैंक के अधिकारी विशाल लिमझे से पूछे गये सवालों में विशाल लिमझे द्वारा बताया गया कि अब संबंधित क्योस्क बैंक की आईडी बंद कर दी गई है एवं कभी भी इस तरह के लोगों को दुबारा क्योस्क बैंक नहीं चलाने
निर्देश दिए हैं उक्त क्योस्क बैंक को कभी नहीं चालू किया जायेगा
विशाल लिमझे एसबीआई बैंक एफ आई मैनेजर सतना