
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले लोगों के ऊपर होगी कार्रवाई।
हजारीबाग उपायुक्त महोदय नैंसी सहाय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा है की राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी व अवैध रूप से वित्तीय लेन देन की सूचना पर कड़ा संज्ञान लिया गया है। आज इस संबंध में बैठक कर लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने सहित प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दे दिये गये हैं। बताते चलें अबू आवाज, सावित्रीबाई फुले स्कॉलरशिप,मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वालंबन योजना के तहत झारखंड सरकार उन सभी योजनाओं में बहुत से दलाल उत्पन्न हुए हैं। जो अवैध वसूली कर रहे हैं जिसकी सूचना सरकार तक भी पहुंच चुकी है और इस पर कड़ी कार्रवाई हेतु सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से उपायुक्त महोदय ने जानकारी साझा की।