जिला ब्यूरो चीफ सोलन सुन्दरलाल संवाददाता
उपमंडलीय डाकनिरिक्षक परवाणु प्रमोद कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। आज बुधवार को आरपीएलाई व पीएलआई मेले द्वारा आयोजित पोधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रमोद कुमार ने कहा की पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं। जो की मनुष्यों और अन्य जीवित प्राणियों के लिए आवश्यक हैं। वृक्षारोपण से प्रदूषण के स्तर में भी कमी आती है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन अधिक सुरक्षित होता सकता है। पौधे कई तरह से पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस अवसर पर देवदार के पौधे का पौधरोपण किया।
उपमंडलीय डाकनिरिक्षक प्रमोद कुमार का डाक सेवक द्वारा आयोजित ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें एक पौधा भी भेंट किया डाकघर परवाणु द्वारा सामाजिक क्षेत्र व पर्यावरण के विषय पर ग्रामीण डाक सेवक द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों से अवगत करवाया।
पौधरोपण अभियान में आंवला, जामुन,रीठा, बेहड़ा, टिकोमा, शीशम, केमेलिया, इत्यादि के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मेल ओवरसियर नवीन कुमार, पोस्ट मास्टर सुलेखा, सीनियर सहायक पोस्टल क्लर्क दीपिका , व रामदयाल, अन्य गणमान्य कर्मचारी उपस्थित थे।