Follow Us

पुलिश अधीक्षक के निर्देशन मे टी आई अरुण पाण्डेय का एक और बडा धमाका

*पुलिश अधीक्षक के निर्देशन मे टी आई अरुण पाण्डेय का एक और बडा धमाका*
===================

 

*ब्य़ौहारी पुलिस की मिली बड़ी सफलता ।05 चोरियो का हुआ खुलासा

*ब्यौहारी* क्षेत्र के लिए सिरदर्द शातिर अपराधी सुमित सेन उर्फ गोलू गिरफ्तार ?

( विनोद तिवारी पत्रकार)

क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरियो से लोगो मे दहशत का माहौल ब्याप्त था रोज रोज के चोरियो की खबरो से पुलिस परेशान थी लोगो के जान माल की सुरक्षा के लिए इस शातिर चोर का पकडा जाना पुलिस के लिऐ बडी चुनौती पूर्ण कार्य था , लेकिन यहा के नगर निरीक्षक अरुण पाण्डेय को शायद ऐसे ही चुनौतिया पसन्द है मुखबिर लगाऐ पाच चोरियो का शातिर चोर आखिरकार पुलिश के हत्थे चढ गया पुलिस ने बताया कि आरोपी से 1 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर एव अन्य सामग्री बरामद की गई है । प्रेस बिग्यप्ति जारी कर पुलिश ने बताया कि (1) अपराध क्र. 473/24 धारा 331,305(a) बीएनएस के फरियादी चिराग चंचलानी पिता शिवदास उम्र 17 वर्ष निवासी बनसुकली चौराहा ब्यौहारी के व्दारा दिनाक 23.07.24 को सूचना दी गई की उसका परिवार घर से बाहर तीर्थ यात्रा पर चला गया था इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर का ताला तोड़कर घर मे घुसकर दिनाक 19.07.24 से 21.07.24 के मध्य चोरी कर ली गई है रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपी सुमित सेन के कब्जे से चोरी गये मशरुका मे से 01 सोने की लाकेट, 02 नग सोने की गुरिया, 01 जोड़ी घुघरुवाली चांदी का पायल, एक लकड़ी की बनी गुलक जिसके अन्दर पाँच एव दस रुपये का सिक्का रखा हुआ था कीमती 930 रुपये, पान मसाला, सिगरेट आदि कुल कीमती 80 हजार रुपये की सामग्री बरामद की गई है ।
(2) अप. क्र. 338/24 धारा 454,380 ता.हि. की कायमी प्रार्थी अभय चतुर्वेदी पिता मनोज चतुर्वेदी निवासी वार्ड क्र. 05 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से दिनांक 29.05.2024 को अज्ञात आरोपी के व्दारा उसके घर मे घुसकर चोरी की गई है अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गये मशरुका मे उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात एव घरेलू बर्तन कीमती करीबन 10 हजार रुपये की सामग्री बरामद की गई है ।
(3) अपराध क्र. 309/24 धारा 457,380 ता.हि. की कायमी प्रार्थी राजेन्द्र सिंह बैस पिता भागवत प्रसाद बैस उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की रिपोर्ट पर की उसके घर मे दिनाक 19.05.24 की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा ताला तोडकर घुसकर एक मोबाईल एव नगदी रकम चोरी की गई है कायमी की गई थी । अज्ञात आरोपी की पतारसी कर उक्त आरोपी सुमित सेन के कब्जे चोरी की गई नगदी रकम बरामद किया गया है।
(4) अपराध क्र. 275/24 धारा 457,380 ता.हि. की कायमी प्रार्थी दसई पाल पिता पितरा पाल उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर मे ताला तोड़कर दिनाक 05.05.24 की रात्रि मे घुसकर चोरी की गई है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 06.05.2024 को अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गई मशरूका मे से गिरफ्तार उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात, घरेलू बर्तन एव 06 नग साड़ी कुल कीमती करीब 10 हजार रुपये का मशरुका बरामद किया गया है ।
(5) अपराध क्र. 165/24 धारा 457,380 ता.हि. की कायमी प्रार्थी अंकित गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर मे घुसकर घरेलू खाने पीने का समान चोरी किया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई विवेचना के आधार पर उक्त आरोपी के मेमोरण्डम से चोरी किया गया घरेलू खाने पीने का समान कीमती करीबन 5 हजार रुपये का जप्त किया गया है ।
प्रकरण मे अन्य साथी आरोपी की तलास जारी है । पूछताछ एव थाना रिकार्ड के अवलोकन पर आरोपी को पूर्व मे भी नकबजनी के प्रकरण मे बंद होना पाया गया है । थाना ब्य़ौहारी व्दारा उक्त आरोपी के कब्जे से एक लाख से अधिक का सोने चांदी के जेवर, बर्तन, घरेलू खाने का समान, साडीं आदि जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है । उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल के निर्देशन मे थाना ब्यौहारी पुलिस व्दारा की गई है जिसमे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरुण पाण्डेय, उपनिरी. मोहन पड़वार, उपनिरी. विजेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 127 रणबहादुर सिंह,प्र.आर. 764 नरेन्द्र उपाध्याय, आर. 214 अमृतलाल , आर. 762 गंगासागर गुप्ता की भूमिका रही है ।

Leave a Comment