कटनी जिले के तहशील- ढीमर खेड़ा मे अति वृष्टि से आठ गावों ढीमरखेड़ा, सिमरिया,ठिर्री, छोटी पोड़ी, शुक्ल पिपरिया,कछार गावों,घुगरी, एवं मढ़ईयन ये गावों बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित हुए ।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना और प्रभावित लोगों की मदद करना किसी भी नेता का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य होता है। इसी कर्तव्य को निभाते हुए पुष्पराजगढ़ के विधायक फूँदेलाल सिंह मार्को ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के निवासियों से मुलाकात की।
साथ ही उमरिपान राहत शिविर मे तहशील के एस डी एम विंकी सिंहमारे, तहशीलदार आशीष अग्रवाल ,सीईओ यजुवेद्र कोरी से मिलकर प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक मदद दिलाने के लिए आग्रह किया एवं उन्होंने आश्वसन् दिया की सरकार से मदद दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेगें ।
ओर प्रभावित गांव पहुंच कर लोगों से मुलाक़ात की उन्हे अस्वासन दिया की हम आपके साथ सरकार से ज्यादा से ज्यादा मदद की गुहार लगाएंगे तहशील के सभी कैंपों में पहुँच कर कर्मचारियो से वहा की व्यवस्थाएं के बारे मे बात की एवं अच्छी से अच्छी व्यवस्था के लिए आग्रह पुष्पराजगढ़ विधायक फूँदेलाल जी के दौड़े मे क्षेत्र के कोंग्रेस पार्टी के तहशील अध्यक्ष आनंद मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अजय गोटियां, शिवकुमार चौरासिया, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक,सिद्दार्थ दीक्षित,राजेंद्र खरे,स्वतंत्र चौरसिया,अतुल त्रिपाठी,कमलेश रजक ,रंजीत सिंह,मुकेश परोहा अज्जू पटेल एवं अन्य लोग भी ने साथ मिल कर सभी कैंपों में पहुँच कर लोगो को सांत्वना दी।