राजपुरा, 29 जुलाई (लक्की कुमार): विधायक राजपुरा नीना मित्तल के निर्देशन में बीडीपीओ राजपुरा के निर्देशन में ग्राम पंचायत के प्रबंधक सतपाल सिंह व सचिव सुशील कुमार विधायक के नेतृत्व में इस मौके पर राजपुरा विधायक नीना मित्तल ने 4 लाख 54 हजार रुपये की लागत से नये आंगनवाड़ी केंद्र उरना का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत न करते हुए विधायक राजपुरा मैडम नीना मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रभावी प्रयासों के कारण पंजाब में शिक्षा देश में नंबर एक शिक्षा बन रही है, क्योंकि मान सरकार द्वारा शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। . उन्होंने कहा कि ये आंगनबाडी केंद्र छोटे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, माननीय सरकार का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले बच्चों को अच्छा भोजन के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि उनका ध्यान केंद्रित रहे. शिक्षा पर जा सकते हैं विधायक राजपुरा मैडम नीना मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों को लोगों का समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक नीना मित्तल ने पर्यावरण की स्वच्छता के लिए छतरी वाले पौधे भी लगाए इस संबंध में सचिव सुशील कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र ओरना में चार लाख 54 हजार रुपये की लागत से आंगनवाड़ी का निर्माण शुरू हो गया है, जिस पर करीब आठ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, सुखविंदर सिंह, गुरबचन सिंह, अध्यक्ष चारू चौधरी, सुषमा रानी, रामा जसूजा, सचिन मित्तल, राजेश बोवा, जगदीप अलुना, अमरेंद्र मिरी, रिपुल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।