ब्यूरो चीफ जिला सोलन,सुन्दरलाल
शनिवार पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय 14 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र सुबाथू में शुक्रवार को श्री भूपेश भट्ट सहायक आयुक्त ,केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम की अध्यक्षता में वार्षिक निरीक्षण दल ने विद्यालय का निरीक्षण किया I निरीक्षण दल के सदस्यों में ललित कुमार प्राचार्य के वी पिंजौर, हरिओम उपाध्याय, प्राचार्य, के वी कसौली, केवल सिंह, प्राचार्य, केवी नंबर 2 चंडीमंदिर, अजीत यादव, प्राचार्य, केवी नंबर 1 अंबाला,अमन गुप्ता, प्राचार्य, केवी नंबर 4 अंबाला एवं संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक, केवी नंबर 1 अंबाला शामिल थे I
इस अवसर पर विद्यार्थियों और अध्यापको का उत्साह चरम सीमा पर था I एन. सी.सी. कैडेटस और स्काउट-गॉइड के विद्यार्थियों ने निरीक्षण दल की अगवाही की एवं विद्यालया की प्राचार्या आशा चौधरी ने निरीक्षण दल के सभी सदस्यों को हरा पौधा भेंट करके का स्वागत किया I एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की पारम्परिक वेशभूषा एवं भाषा के माध्यम से निरीक्षण दल का हार्दिक अभिनंदन किया I प्राचार्या आशा चौधरी ने विद्यालय की विविध उपलब्धियों से निरीक्षण दल को अवगत कराया I
भूपेश भट्ट, आयुक्त महोदय गुड़गांव संभाग के नेतृत्व में वार्षिक निरीक्षण दल ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का दिन भर विस्तृत निरीक्षण किया । इस टीम के विभिन्न सदस्यों ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की गतिविधियों का बारिकी से निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर हर संभव सकारात्मक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया । निरीक्षण दल ने विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए सभी कार्यकर्मों भूरी –भूरी प्रंशसा करते हुए उत्क्रष्ट परीक्षा परिणामों की अपेक्षा प्रकट की I
दिन भर की निरीक्षण प्रक्रिया के उपरांत निरीक्षण दल ने स्टाफ के सभी सदस्यों के साथ अपने बहुमुल्य सुझाव सांझा किए एवं विद्यालय की प्रगति के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। आयुक्त महोदय गुरुग्राम संवाद ने सभी शिक्षकों को सीबीएसई परीक्षा सत्र 2024-25 में उच्च गुणवत्ता के साथ शत-प्रतिशत परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशा चौधरी ने सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया और निरीक्षण टीम के द्वारा दिए गए सभी सुझावों को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई I