बहराइच रोटरी क्लब का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम,आशीष कंसल बने अध्यक्ष

बहराइच रोटरी क्लब का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम,आशीष कंसल बने अध्यक्ष

तारिक अहमद

बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब बहराइच का शपथ ग्रहण समारोह गोंडा रोड पर स्थित वन सरिता रिसॉर्ट में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मिर्जापुर से आये मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष महोदय रोटेरियन परितोष बजाज उपस्थित रहे। मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने रोटेरियन आशीष कंसल  को अध्यक्ष एवं रोटेरियन दिनेश मंडोलीवाल को सचिव पद की शपथ निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप एवं सचिव विराट की द्वारा कॉलर पहनाकर दिलाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत छोटी बच्ची द्वारा गणेश वंदना करके की गई तत्पश्चात क्लब की  प्रथम महिला श्रीमती स्वाति कंसल एवं उनकी टीम द्वारा नारी सशक्तिकरण पर एक नाट्य नाटिका प्रस्तुत की गई ।
मंडलाध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन ने बताया कि रोटरी पूरे विश्व में 200 से अधिक देशों में अपने लगभग 14 लाख सदस्यों के द्वारा जनकल्याण के कार्य कर रहा है । अपने भारत देश में भी रोटरी के लगभग चार लाख सदस्य इस समय निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।
भारत से पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करने का श्रेय भी रोटरी इंटरनेशनल को ही दिया जाता है । रोटरी सदस्यों के प्रयास से ही हमने विश्व से पोलियो जैसी गंभीर महामारी को खत्म कर दिया है । इस समय पूरे विश्व में केवल 18 केस ही पोलियो के रिपोर्टेड है।
रोटरी एक ऐसी संस्था है जो केवल अपने सदस्यों के द्वारा ली गई सहयोग राशि से ही विश्व भर के जनकल्याण के कार्य कर रही है  उसमें भी अपने भारत से ही सबसे ज्यादा सहयोग रोटरी को दिया जाता है । उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करी है कि कम से कम ₹2100 प्रति रोटरी  सदस्य रोटरी इंटरनेशनल में दान दें।
मंडलाध्यक्ष महोदय का मुख्य जोर महिला शक्ति को संस्था से जोड़ने पर रहा  उन्होंने कहा जैसे महिलाएं अपने घर को अच्छे और व्यवस्थित तरीके से चलाती है उसी तरीके से वह संस्था को भी बहुत अच्छे तरीके से चला लेंगी।  उन्होंने महिलाओं से अपील करी की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर रोटरी की सदस्य बने । एवं समाजसेवा में अपना सहयोग करें।
अंत में रोटेरियन रवी कोठारी एवं रोटेरियन सुनील अग्रवाल जी ने महोदय को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तत्पश्चात उसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन आशीष कंसल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सचिव रोटेरियन दिनेश मंडोलीवाल ने लायंस क्लब बहराइच ,व्यापार मंडल ,मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच पलाश ,रोटरी क्लब गोंडा ,गोंडा ग्रीन, रोटरी क्लब बलरामपुर, बलरामपुर ग्रेटर से आये हुए सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर एवं आभार व्यक्त किया।    कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन श्री केदारनाथ मातनहेलिया जी ने किया। रोटेरियन दिनेश प्रताप सिंह, रोटेरियन गौरी शंकर भानीरामका, कुलभूषण अरोड़ा, अनिल सिंगल, रामेश्वर रस्तोगी ,सोमनाथ रस्तोगी ,सुमित जिंदल ,राजकुमार लोहिया ,नितिन बंसल ,डॉ अनिल केडिया ,डॉ एसके वर्मा ,डॉ अतुल टंडन ,प्रदीप केडिया, विराट अग्रवाल ,अमरनाथ अग्रवाल ,सतीश गोयल ,राजेश गोयल ,राकेश दोचनीय ,आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment