लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*कन्हवारा में विशाल दंगल का आयोजन कल, कई जिलों से आइंगे ख्यातिलब्ध पहलवान*
कटनी/कन्हवारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिव मंदिर मेला मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है जो की कल 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस विशाल दंगल में नामी ग्रामी पहलवानों का कल कन्हवारा में आगमन होगा। ज्ञात हो की विगत वर्ष भी भोले नाथ के दरबार में विशाल दंगल का आयोजन किया गया था जिसमे प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपनी कलाओं का जौहर दिखाया था और अपना लोहा मनवाते हुए विजयी रहे। दंगल आयोजन समिति के,संजय कुशवाहा, रामेश्वर लोधी, राम पांडे संदीप, ने इस प्राचीन परंपरा दंगल प्रेमियों से पहुंचने की अपील की है।