स्वतंत्रता दिवस से पूर्व असमाजिक तत्वों को खोज निकालने के लिए हरिद्वार पुलिस का अभियान
डोर टू डोर कागजात परखने पर 27 उल्लंघनकर्ता आए कार्यवाही की जद में
आगामी दिनों में पूरे जनपद में जारी रहेगी हरिद्वार पुलिस की सत्यापन कार्यवाही धार्मिक आस्था एवं रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखने के कारण हरिद्वार में असंख्य लोगों का आवागमन बना रहता है। इन बाहरी तत्वों में श्रद्धालुओं से साथ ही कई लोग ऐसे भी होते हैं जो रोजगार की तलाश अथवा अपराध करने की मंशा से हरिद्वार आते हैं।
ऐसे में अवांछनीय तत्वों की तलाश कर जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा सत्यापन समय-समय पर किया जाता है।आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत एहतिहातन तौर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कल दिनांक 11.08.2024 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस बल द्वारा अलग अलग टीम बनाकर निवासरत बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों का डोर टू डोर सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान होटल, ढाबा, फड़ फेरी पर कार्य करने वाले बाहरी व्यक्ति/संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ही बतौर किराएदार निवास कर रहे व्यक्तियों के कागजात जांचे गए।
इस दौरान कुल 52 सत्यापन करते हुए पुलिस टीमों ने नियम विरुद्ध निवास कर रहे 06 व्यक्तियों का कुल 60000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया। 21 उल्लंघनकर्ताओं का मौके पर ही पुलिस एक्ट के तहत चालान कर उनसे कुल 6250/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक