
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गरजी भाकियू क्रांति
– किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
– मांगे पूरी न होने की दशा में जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
सहारनपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष अमित सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित सैनी ने कहा कि भारतीय किसानों की दशा और दिशा दिन-प्रति दिन खराब होती जा रही है किसानो के प्रति नीतियो में अविलम्ब बदलाव की जरूरत है। किसान के ट्रैक्टर गाडियो की जो उम्र तैय की गयी है। वो पूरी तरह गलत है।उद्योगपतियो को लाभ पहुंचाने के लिए उनके भरे गोदामो में गाडी ट्रैक्टर बिकवाने के लिए वाहनो की उम्र कम की गयी है जिससे देश की जनता भली भांति समझ रही है। भारतीय किसान यूनियन क्रान्ति अराजनीतिक गलत नीतियो का विरोध करती है। इसके बाद किसानो ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रैक्टरो और गाडी मैकेनिकल स्थिति चैक कर वाहन को खराब साबित होने पर ही स्क्रैप में डाला जाए। यह जो काला कानून किसान की गाडियो व ट्रैक्टर को लेकर जारी किया है। अविलम्ब वापिस किया जाए।जैविक खेती किसानो का उत्साहवर्धन करने के लिए अच्छे कय केन्द्र खुले एंव जैविक फसल का उचित मूल्य किसान को प्रदान हो ।किसानो को पांच लाख रूपए तक का क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त हो और प्रदेश में प्रीपेड मीटर किसी भी कीमत पर स्वीकार नही होगे। जब तक गन्ना मिलो द्वारा सरकार द्वारा किसानो को उसकी फसलो का पैसा नकद भुगतान की व्यवस्था नही होगी। इसके अलावा ज्ञापन मे तहसील बेहट के गांव लौदीपुर में टूटी पुलिया को ठीक कराने की मांग की गई। गांव का अन्तेष्टि स्थल भी पुलिया के उस पार है, पुलिया को ठीक कराने की बजाय प्रशासन द्वारा मार्ग को दीवार कर बन्द कर दिया गया है। गांवो में बन रही पेयजल टंकी के अधूरे कार्य पूरे कराने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव टीकाराम सैनी, जिलाध्यक्ष मोहित कुमार, महिला विंग अध्यक्ष सरिता देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय सैनी, जिला मीडिया प्रभारी भवानी सैनी, रीना धीमान, सन्नी राणा, राजेश ठाकुर, आशीष सैनी, राजेश राणा, बाबू राम, जगमाल, अमरीश राणा, मलखान सैनी, संदीप सिंह राठौर, प्रवीण कुमार, राजू सैनी ,सचिन कुमार मुख्य रूप से आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर