
मां बावे बाली के दरबार में भत्तों की लगी भीड़ 15 अगस्त को नजर रखते हुए सिक्यूरिट अलर्ट
( पत्रकार नीरज कुमार) जम्मू मां बावे वाली के दरबार में भत्तों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई थी भगतजन जोर जोर से मां के जयकारे लगा रहे थे मंदिर जयकारों से गूंज उठा था आज बड़ी संख्या में भत्तों ने दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया । मां के दरबार में लंगर भी लगाए गए थे काफी संख्या में भत्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।आपको बताते चले कि जम्मू में 15 अगस्त से पहले सिक्योरिटी फोर्स अलर्ट पर है। सभी आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग भी की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस भी अच्छी तरह से नजर बनाए हुए है ।