✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*बरसते पानी में आने बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की निकली तिरंगा रैली*
*उत्साह से लबरेज छात्रों और युवाओं के हौसलों से हारी बारिश*
*सांसद विष्णु दत्त शर्मा, विधायक संजय पाठक , विधायक जायसवाल और विधायक पांडेय व महापौर श्रीमती सूरी रहीं मौजूद*
कटनी।बरसते पानी के बावजूद देश की आन- बान -शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान प्रकट करने स्कूलों के छात्र और युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों की सहभागिता से तिरंगा यात्रा निकली। खजुराहो -कटनी सांसद विष्णु दत्त शर्मा की खास मौजूदगी में आयोजित इस तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल और विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी उपस्थित रहे।हर घर तिरंगा अभियान” की तिरंगा यात्रा रैली महारानी लक्ष्मीबाई चौक से प्रारंभ होकर मैथिलीशरण गुप्त एस बी आई तिराहा-अहिंसा तिराहा (कोतवाली) से सुभाष चौक होते हुए कटनी मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास रैली का समापन हुआ।इस मौके पर रैली में शामिल छात्रों और युवाओं का उत्साह वर्धन करने जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिशिर गेमावत की विशेष उपस्थिति रही। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, पीताम्बर टोपनानी, रामरतन पायल सहित पार्षद और स्थानीय जनप्रतिनिधि और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और देशप्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।इसके पहले खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली को रवाना किया।।