नगर निगम में जनसुनवाई कार्यक्रम में नगरवासियों की शिकायत सुनते अपर नगरायुक्त व अन्य अधिकारी
जनसुनवाई में आयी केवल तीन शिकायतें एक का निस्तारण
-कुछ अन्य लोगों ने पार्क व शमशान में बैंच लगवाने की भी मांग की!
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज केवल तीन शिकायतें पहुंची जिनमें से एक का निस्तारण करा दिया गया। बाकि दो शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा कुछ लोगों ने शमशान घाट व पार्क में बैंच लगवाने आदि की भी मांग की।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने अन्य अधिकारियों के साथ नगरवासियों की समस्याओं को सुना। वार्ड 46 मूंगागढ़ निवासी सरफराज अंसारी ने प्रार्थना पत्र देकर वार्ड 46 में खाली पडे़ प्लाट में एकत्रित कूड़े कचरे की ओर ध्यान दिलाया। जिस पर अपर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर प्लाट की साफ सफाई करा दी। इसके अलावा वार्ड 43 बूढ़ी माई चौक निवासी उसमान ने नाले पर किये गए अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जबकि वार्ड नंबर 24 गोविंद नगर निवासी नमिता शर्मा ने शिकायत की कि उनके घर के बराबर में एक व्यक्ति गोबर की ट्राली खड़ी करता है और बार बार कहने के बाद भी नहीं हटा रहा है। नमिता ने ट्राली हटवाने की मांग की। दोनों मामलों में प्रवर्तन दल प्रभारी को उक्त स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त वार्ड 11 निवासी विपुल पंवार ने शमशान घाट में बैंच लगवाने तथा वार्ड 4 निवासी जे पी शर्मा ने पार्क में बैंच व लाईट और झूले लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने को कहा गया। इस दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर