Indian Tv News
Buree chif. Karan Bhaskar Chandauli utter Pradesh
Chandauli /पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार को मंडुवाडीह चौराहे के पास सातैय्यब बनारसी बाबा की मजार की दीवार से सटी दुकानों पर बुलडोजर चलवाया। करीब घंटेभर चली कार्रवाई में 130 मीटर लंबे क्षेत्र में स्थित 42 दुकानें गिराई गईं। सभी दुकानें मजार प्रबंधन कमेटी की जमीन पर बनी थीं। दोपहर करीब तीन बजे एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की अगुवाई में टीम मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। मजार के प्रवेश द्वार से कार्रवाई शुरू की गई तो मौके पर हड़कंप मच गया था। अचानक कार्रवाई शुरू होने से दुकानदार अपना सामान भी नहीं निकाल पाये। भारी फोर्स मौजूद होने के कारण कोई विरोध भी नहीं कर पाया। कुछ दुकानदार सामान निकालने के लिए वक्त मांगा तो उन्हें वहां से पुलिस के जरिए हटाया गया।अधिशासी अभियंता केके सिंह के मुताबिक निर्माणाधीन लहरतारा-सुंदरपुर-लंका-रवींद्रपुरी कॉलोनी तक फोरलेन की जद में यह दुकानें आ रही थीं। चौराहे के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण भी प्रस्तावित है। जिन जगहों पर कार्रवाई हुई है उसका करीब एक करोड़ रुपये मुआवजा मजार प्रबंधन कमेटी को दिया गया था। दुकानें खाली कराने के लिए लोकसभा चुनाव पूर्व से मुनादी कराई गई थी। सभी को नोटिस भी दी गई। कार्रवाई करने से चार दिन पहले भी दुकानों को खाली कराने के लिए मुनादी कराई गई थी।