Follow Us

हर साल की तरह इस साल भी सोयाबीन की तरह तरह की नई किस्में बोई गई

सागर जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत जय किसान कृषि फार्म सोनपुर में हर साल की तरह इस साल भी सोयाबीन की तरह तरह की नई किस्में बोई गई है जो अभि फूल अवस्था पर बेहतर देखने को मिल रही है इंजीनियर खुमान सिंह लोधी का कहना है कि सोयाबीन की फसल में हमारे कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विज्ञानिको द्वारा समय समय पर रोग, एवं कीट की सही पहचान करके सही समय पर कीटनाशक का उपयोग करते हैं कृषि विज्ञानिको के सहयोग से अभी हमारी सोयाबीन की फसल कीट एवं रोगों से सुरक्षित देखने को मिल रही हैं एक्सपर्ट किसान खुमान सिंह लोधी सोनपुर।

सागर जिले से ब्यूरो चीफ आकाश सिंह राजपूत।

Leave a Comment