श्री खाटू शाम एवं श्री सालासर बालाजी धाम के दर्शन के लिए दूसरी बस यात्रा हुई रवाना

श्री खाटू शाम एवं श्री सालासर बालाजी धाम के दर्शन के लिए दूसरी बस यात्रा हुई रवाना

पत्रकार सुशील कुमार सिंधी

राजपुरा, 22 अगस्त श्री महादेव समिति राजपुरा की ओर से श्री खाटू शाम एवं श्री सालासर बालाजी धाम के दर्शन के लिए दूसरी बस यात्रा यहां के आर्य समाज रोड से रवाना हुई। इस यात्रा को भारतीय जनता पार्टी जिला पटियाला के महामंत्री एवं राजपुरा अनाज मंडी के पूर्व प्रधान रूपिंदर सिंह रूबी ने पूजा-अर्चना कर धार्मिक ध्वज के साथ रवाना किया। इस अवसर पर रूपिंदर सिंह रूबी ने श्री महादेव समिति राजपुरा के सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने पिछले साल भी श्री खाटू शाम और श्री सालासर बालाजी धाम के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की बस लेकर गए थे और आज वे दूसरी बार बस यात्रा लेकर जा रहे है। उन्होंने कहा कि मैं श्री खाटू शाम और श्री सालासर बालाजी से प्रार्थना करता हूं कि उनकी यात्रा मंगलमय हो उन्होंने कहा कि मैं श्री खाटू शाम और श्री सालासर बालाजी से प्रार्थना करता हूं कि उनकी यात्रा मंगलमय हो और मैं हमेशा समिति के सदस्यों के साथ तन-मन से खड़ा हूं। इस अवसर पर हिमांशु सेतिया (हैरी) और इंदर ओबेरॉय ने कहा कि यह यात्रा राजपुरा से श्री खाटू शाम व श्री सालासर बालाजी धाम के दर्शन कर 23 तारीख की रात को राजपुरा लौटेगी उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी हमारी समिति की ओर से की गयी है। इस मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश भारती समिति के सेवादार हिमांशु सेतिया (हैरी), इंदर ओबरॉय, नवीन वाधवा, चिराग वाधवा, बंटी, अमित कुमार लखपति, श्याम बहादुर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Leave a Comment