चोरी गई मोटरसाइकिल चंद घंटो में बरामद : नाबालिक वाहन चोर से एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संदीप मिश्रा एवं एस.डी. ओ.पी.
विजयराघवगढ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टी . आई. कैमोर अरविंद जैन ने अपनी टीम के साथ लॉकडाउन पीरियड में चोरी गई मोटरसाइकिल की गहनता से पतासाजी की , जो सूत्रों से जानकारी मिलने पर चोरी गई मोटरसाइकिल नाबालिक बालक से जप्त की गई। किशोर अपचारी बालक से पूछताछ पर गत वर्ष दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को कैमोर के पनिहाई ACC कॉलोनी में रहने वाले रमाकांत सिंह पिता ब्रह्मदेव सिंह की चोरी गई मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार एमपी 21 AG 0885 को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है । को तन्हाई के मोर से की चोरी गई । 17 साल के किशोर अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया है । चोरी गई मोटर साइकिलों को चंद घंटों में बरामद करने में टी आई कैमोर अरविंद जैन के साथ उप निरीक्षक एन एल परते, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , चंद्रभान विश्वकर्मा आरक्षक सनिल, शिव और अंजनी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
रिपोर्ट ब्योरो चीफ=राजेश कुमार तिवारी
