
नगर आयुक्त, VDA, PWD पर एक-एक लाख का जुर्माना; जलभराव से जुड़ा है मामला
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी में भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग बदहाल है। इस कारण यहां आने-जाने वाले लोग काफी परेशान होते हैं। छोटी-छोटी घटनाएं भी होती रहती हैं। इसी समस्या को लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही दो सप्ताह में समस्या के समाधान को निर्देशित किया गया है।स्थायी लोक अदालत ने सिंधोरा रोड पर नटिनियादाई के पास खस्ताहाल सड़क पर हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर दाखिल परिवाद पर नगर आयुक्त के अलावा वीडीए व पीडब्ल्यूडी पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही, समस्या को दूर करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। यह आदेश अदालत के अध्यक्ष संतराम और सदस्य श्रीप्रकाश मिश्र व अर्चना श्रीवास्तव ने दिया है। अदालत ने कहा कि तीनों विभागों ने घोर लापरवाही बरती है। जनता के धन का दुरुपयोग कर जनता के लिए ही समस्याएं उत्पन्न की हैं।
यह स्थिति तब है, जब इन कार्यों के लिए जनता से कर वसूला जाता है। उसी के धन से ही वेतन प्राप्त करते हैं। लोकसेवकों से ऐसे आचरण की अपेक्षा नहीं की जा सकती है, वह भी तब जबकि वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व देश के पीएम कर रहे हैं।