वन विभाग के प्रमुख सुधीर कुमार शर्मा ने सुकृत रेंजरी में पौध रोपण किया
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। “सुकृत रेंज में स्थापित विरासत वाटिका में वन विभाग के प्रमुख सुधीर कुमार शर्मा (IFS) द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अन्तर्गत हरिशंकरी का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य बंद संरक्षक मनीष मित्तल, एन रविन्द्र मिहिर आईएफएससी प्रभागीय वन अधिकारी मिर्जापुर अरविंद राज मिश्रा, एसडीओ चुनार मिर्जापुर डीएफओ भदोही, डीएफओ रेणुकूट, डीएफओ सोनभद्र व काफी संख्या में बनकर्मी रहे। कार्यक्रम रेंज ऑफिस सुकृत द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में रेंजर चुनार व विन्धम फाल रहे सभी लोगों द्वारा विरासत वाटिका में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सुधीर कुमार शर्मा, एन रविंद्र, मनीष मित्तल,अरविंद राज मिश्रा, नीरज आर्य, कपिल कुमार, शेख मु0, आरके सिंह, आनंद शहर राजेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।