रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर । कलकत्ता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को लेकर पूरे देश के अंदर डॉक्टरों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और पीड़िता ओर उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है ऐसे में शुक्रवार शाम कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से डॉक्टरों की महारैली निकाली गई और यह रैली चर्च रोड होप सर्कस घंटाघर काशीराम सर्किल से होते हुए भगतसिंह और बिजली घर चौराहे से नंगली सर्किल पहुंचकर कंपनी बाग शहीद स्मारक तक निकाली गई और पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर सहित नर्सिंग छात्र छात्राएं मौजूद रही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला सचिव विजय सिंह चौधरी ने बताया कि
कलकत्ता में आरजीकर कॉलेज में महिला रेजिडेंट चिकित्सक छात्रा का बलात्कार एवं निर्मम हत्या एवं अस्पताल परिसर में शांति पूर्वक विरोध कर रहे रेजिडेंट चिकित्सको एवं महिला चिकित्सको पर पुलिस की मौजूदगी में जिस तरीके से अराजक तत्वो एवं गुंडों की भीड़ ने आक्रमण किया एवं अस्पताल में तोड़फोड़ कर घटना के सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गयी उससे डॉक्टरों समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है यह महारैली वीभत्स अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर दिवंगत चिकित्सक को न्याय और सभी चिकित्सको के कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर सरकार को सन्देश पहुंचाने के लिए निकाली गई