Follow Us

रिमझिम बरसात में ही पानी-पानी हुआ गोदौलिया, दुकानों में घुसा पानी, बढ़ी परेशानी 

रिमझिम बरसात में ही पानी-पानी हुआ गोदौलिया, दुकानों में घुसा पानी, बढ़ी परेशानी 

Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से मानसून सीजन से पहले ही शहर के प्रमुख नाले-नालियों की सफाई का दावा किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार को हुई रिमझिम बारिश में ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई। गोदौलिया चौराहा व उसके आसपास सड़क पर घुटने भर पानी भर गया। कई दुकानों में पानी घुस गया। इससे दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानी हुई। स्थानीय रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि बारिश के बाद गोदौलिया चौराहे जलमग्न हो गया। इसके पीछे नगर निगम प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट है। सीवर और नालियों की सही तरीके से सफाई नहीं कराई गई। इसके चलते ऐसी स्थिति है। इससे मजबूरन व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। इससे व्यापारियों को सामान का ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की। उनका कहना रहा कि यदि सीवर और नाली साफ रहते तो ऐसी नौबत नहीं आती। सुबह-सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं। वहीं आफिस, दफ्तर और व्यापार के लिए जाना होता है। सड़क पर जलजमाव से काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों ने काशी को लेकर तरह-तरह के दावे किए थे, लेकिन धरातल पर स्थिति बदतर है। नगर निगम प्रशासन जनता पर सिर्फ टैक्स बढ़ाने की बजाय जनहित के मुद्दों पर भी ध्यान दे।

Leave a Comment