आज तारीक 29/08/2024 भारत सरकार द्वारा दिया गया आदेशित बालसभा का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय नादो में किया गाया
—– —— —– ————— ———
शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसने पिया है वही दाहाड़ा है
ग्राम नादो में बाल सभा का आयोजन नादो पंचायत भवन में किया गया शिक्षा को बढ़ावा देना शिक्षा का अधिकार शिक्षा ही सबसे बड़ा धन मानकर एक भारत सरकार मंत्रालय द्वारा आदेशित नियम को पालन करते हुए ग्राम के पदस्थ अधिकारी सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं आंगनबाड़ी के आशा कार्यकर्ता सहायिका सभी वहां पर उपस्थित रहे और गांव के सभी आम जनता उपस्थित रहे और बच्चे की यह बालसभा आयोजन संगीत के रुप में शिक्षा का अधिकार बच्चों से संगीत एवं गाना के मध्यम से व्याख्या किया गया एवं बालसभा का आयोजन सभी छात्र एवं छात्राएं पंचायत भवन में बुलाया गया सम्मिलित होकर संगीत गाना खेल एवं कई गतिविधियां के माध्यम से यह है बालसभा का आयोजन बच्चों का एक खेल के माध्यम से यह शिक्षा का अभाव कराते हुए इसमें यह व्याख्या हुआ की शिक्षा ही सब कुछ है शिक्षा है तो आप हर मंजिल को आसानी से पा सकते हैं
रिपोर्टर
सुरजीत सिंगरहा रामनगर जिला मैहर (म.प्र)