डबल इंजन की सरकार जाति समीकरण कुर्सी बचाओ अभियान चला रही है:पवन तिवारी

डबल इंजन की सरकार जाति समीकरण कुर्सी बचाओ अभियान चला रही है:पवन तिवारी

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

बलात्कारी पूर्व विधायक के घर पर क्यों नहीं चला बुलडोजर बताएं सरकार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सोनभद्र में आगमन से पूर्व आम आदमी पार्टी काशी प्रांत अध्यक्ष एड0 पवन तिवारी का एक दिवसीय कार्यक्रम जनपद में था, सोनभद्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद एक प्रेस वार्ता किए। प्रेस वार्ता में प्रांत अध्यक्ष एड0 पवन तिवारी ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार आज कल सिर्फ जातीय समीकरण बनाने और कुर्सी बचाओ अभियान चला रही है। स्थानीय मुद्दों और स्थानीय लोगो की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है। भाजपा को सोनभद्र के दलित आदिवासी लोगो के मूलभूत जरूरतों में शिक्षा, स्वास्थ,सड़क,बिजली पानी,रोजगार से कोई मतलब नहीं है। आदिवासियों के मूल अधिकार जल, जंगल, जमीन पर पर कोई ध्यान नहीं है। अभी योगी 1 सितंबर को संत किन्नाराम जी की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं,अखबारों में प्रकाशित हुआ था,संत किना राम महा विद्यालय आदिवासियों के खतौनी की जमीन पर है इसके साथ लोढ़ी में जो नया प्रसव अस्पताल बना है वह भी आदिवासियों के खतौनी जमीन पर है। 2019 में इसी डबल इंजन की सरकार में भूमाफियाओं द्वारा घोरावल क्षेत्र मूर्तियां ग्राम पंचायत,उम्भा गांव में दर्जनों आदिवासियों का कत्ल हुआ। फिर भी भाजपा में आदिवासियों के प्रति कोई संवेदना नही दिख रही है।फरवरी 2024 में रॉबर्ट्सगंज सदर तहसील के मऊ कलां में रहने वाले मूल निवासी आदिवासियों की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला आया था,इसी अगस्त महीने में रायपुर थाना अंतर्गत गोटी बांध के पास दलित आदिवासियों के जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण दलित आदिवासी आज भी कचहरी का चक्कर काट रहे हैं। सोनभद्र में आदिवासियों के जल जंगल जमीन के साथ, उनकी बहन बेटियां भी सरक्षित नही हैं। ओबरा विधान सभा में पिछले साल जुगैल थाना अंतर्गत घटिता गांव में आदिवासी के कान में पेशाब का मामला भी सामने आया था।
योगी शासन में बहन बेटी, दलित,आदिवासी,पिछड़े,अल्पसंख्यक कोई सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार खुद जाति,धर्म,आरक्षण,के आधार पर समाज में बाटने का काम कर रही हैं। *इसके बावजूद योगी कहते है, बटोगे तो कटोगे।* इनके दोहरे चरित्र को जनता समझ चुकी है। आज के प्रेसवार्ता में शामिल रमेश गौतम सोनभद्र जिलाध्यक्ष, रमाशंकर पटेल वाराणसी जिलाध्यक्ष, डॉ राम आसरे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आदि शामिल रहे।

Leave a Comment