Follow Us

जेएलकेएम का आज दारू पंचायत का पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार किया गया

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

जेएलकेएम का आज दारू पंचायत का पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार किया गया।

हजारीबाग:जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के पार्टी का दिनांक 30/8/2024 को दारू प्रखंड के दारु पंचायत में कमेटी विस्तार किया गया । जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सरयू साव केंद्रीय केन्द्रीय संगठन मंत्री माही पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद , जिला मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति में कमीटी विस्तार किया गया। जिसमें नव निर्वाचित पदाधिकारीयों में जिनका चयन किया गया अध्यक्ष महेंद्र कुमार ,उपाध्यक्ष करण कुमार , सचिव बलदेव सिंह,विक्रम कुमार ,उपाध्यक्ष अजीत कुमार, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार दास हुए । इस सभा में स्थानीय ग्रामीण विक्रम कुमार आलोक कुमार दास अजीत कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार ,करण कुमार, अमित कुमार ,मोहम्मद जहांगीर, दीपक कुमार,बलवंत कुमार अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष सरयू साव ने अपना राय लोगों के बीच में साझा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी झारखंडीयों मूल वासियों की पार्टी है। यह पार्टी अन्य पार्टी कि तरह नहीं है। आज जितने भी बड़ी पार्टीयां हे सब हम झारखंडीयों को बरगलाने कि काम किया है। जिसका जवाब आने वाला विधानसभा के चुनाव में साफ दिखाई देगा । बस हमारी पार्टी को जनता ने जाना हे इस बार झारखंड में सरकार टाइगर जयराम महतो को ही बनाना है।ये मैं नहीं कह रहा हूं ये जनता का नारा हे । समय कम है बहुत जल्द बूथ कमेटी का विस्तार भी किया जाना है कहा।

Leave a Comment