
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ़ परबतसिंह एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना गंगरार फुलचन्द टेलर पुलिस निरिक्षक व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई। 11 जुलाई को गंगरार निवासी सुधान्शु गालव पुत्र बजरंग लाल शर्मा ने एक लिखित रिपोर्ट दी. कि उसके मकान के पास रोज उसके पिताजी उनकी मारुती वैन को खड़ी करते है। दिनाक 10.07.2024 को रात को भी गाडी उसी जगह खडी थी सुबह उठकर देखा तो गाडी वहा खडी नहीं मिली उनकी गाडी को कोई अज्ञात चोर मास्टर चाबी से लॉक खोल कर गाडी को चोरी कर ले गये है। इसी तरह से दिनाक 29.7.2024 को राशमी थाना क्षेत्र के साखली गाँव से व दिनाक 01.08.2024 को रात्री के समय भोपालसागर थाना क्षेत्र के जाशमा गाँव से भी अज्ञात चोर मारुती वैन चोरी कर ले गये। उक्त घटनाओं पर अलग अलग थानों पर रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हो जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए गठीत टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर घटना का रूटमैप तैयार किया। तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त कि व उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाले दो आरोपियों को गिरफतार किये व उक्त आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 3 मारुती वैन बरामद की व शेष मारुती वैन बरामदगी के प्रयास किये जा रहें है। वहीं आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात के समय प्रयुक्त की गई बाईक हॉन्डा 200 को भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने पुछताछ में अब तक 6 मारुती दैन चोरी करना कबुल किया है और पुछताछ जारी है। जिनसे और भी चोरी का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
ऐसी दिया वारदात को अंजाम
दोनों आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से होकर वारदात करने के बाद चोरी की मारुती वैन को लेकर जाते है।
वारदात स्थल की एक दो दिन पहले रैकी कराना व पहले से खडी मारुती वैन को चिन्हित करके जाना ।
साथ आये साथी आरोपी द्वारा रास्ते की आगे आगे चलकर रैकी कर पुलिस के बारे में बताना। पुलिस ने भदेसर थाने के दौलतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगन्नाथ रावल व चंदेरिया थाने के बेजनाथिया निवासी 22 वर्षीय देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटीया को गिरफ्तार किया।
आरोपियों द्वारा कबुली गई वारदातें
गंगरार से मारुती वैन चोरी करना, रात्री के समय साखली थाना राशमी से मारुती वैन चोरी करना, रात्री के समय जाशमा थाना भोपालसागर से मारुती वैन चोरी करना, रात्री के समय रायपुर भीलवाडा से मारुती वैन चोरी करना, रात्री के समय बम्बोरी थाना जालोदा जागीर प्रतापगढ से मारुती वैन चोरी करना, कपासन में स्टेशन रोड से एक मारुती वैन चोरी करना स्वीकार किया।
यह थी पुलिस टीम
थानाधिकारी गंगरार फुलचन्द टेलर पु.नि., गंगरार थाने के एएसआई शैतानसिह, हैडकानि. प्रमोद कुमार, कानि. बलवीर सिह, दिनेश, साईबर सैल के हैडकानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, गणपत व कमलेश टीम में शामिल थे।