100 केवीए का ट्रांसफार्मर की मांग कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
विंढमगंज सोनभद्र । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडूबा में प्राइमरी विद्यालय के पास बीते 3 माह पूर्व बिजली विभाग के द्वारा क्षमता वृद्धि के मध्येनजर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लाकर रखा हुआ है जिसे संबंधितों के द्वारा नहीं लगाए जाने के कारण ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव के अगुवाई में आज दोपहर के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडुबा में प्राइमरी विद्यालय के पास पूर्व में लगा 63 केवीए के ट्रांसफार्मर पर स्थानीय ग्रामीणों की आबादी धीरे-धीरे बढ़ जाने के कारण ज्यादा लोड बढ़ जाने से लो वोल्टेज की समस्या के मद्देनजर ग्रामीणों की मांग पर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के द्वारा तीन माह पूर्व ही 100 केवीए ट्रांसफार्मर लाकर रखा गया है परंतु आज तक नहीं लगाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव की अगुवाई में आक्रोश व्यक्त किया मौके पर मौजूद यदुनाथ यादव प्रधान ने कहा कि बिजली विभाग के संबंधित कर्मचारियों के द्वारा गांव के बिजली कनेक्शनधारी का शोषण किया जाना आम बात है इसी क्रम में बीते तीन महा पुर्व क्षमता वृद्धि के कारण लाकर रखे गए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर को संबंधित कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों से पैसा एकत्रित करके चबूतरा निर्माण करने की बात कही गई है परंतु ग्रामीण के द्वारा ट्रांसफार्मर रखने हेतु चबूतरा नहीं बनाए जाने के कारण आज तक उक्त ट्रांसफार्मर यथा स्थिति में पड़ा हुआ है जबकि इस ट्रांसफार्मर से गांव के मुसलमान बस्ती, हरिजन बस्ती, यादव बस्ती के ग्रामीण को बिजली की आपूर्ति की जाती है परंतु 63 केवीए का ट्रांसफार्मर होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने के कारण आज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है तथा तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर ग्रामीणों में रमेश विश्वकर्मा, जितेंद्र, अरविंद, श्याम नारायण विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा जगदीश भारती, सुरेंद्र भारती, चंद्रशेखर यादव ,प्रदीप यादव , जदुनाथ यादव ग्राम प्रधान, अब्दुल हकीम, सतार जब्बार ,तुफैल आदि लोग मौजूद थे।
जे ई बाबूनंदन से जब संपर्क साधा गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। वही संविदा कर्मी संजय गुप्ता ने कहा कि 100 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के मध्य नजर लाकर रखा गया है जैसा जे ई कहेंगे हम लोग काम करने को तैयार हैं।