
बीजू जनता दल की प्रेस विज्ञप्ति
—————————————–
बालेश्वर नाबालिका दुष्कर्म और हत्या घटना में राज्य सरकार की निष्क्रियता दुर्भाग्यपूर्ण: बीजेडी
सरकार के आने के तीन महीने बाद भी माधुचंद्रिका समय समाप्त नहीं हुआ
बिजेपी सरकार आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी और बच्चा विरोधी
पॉक्सो एक्ट के अनुसार परिवार को तुरंत दस लाख रुपये देना चाहिए
भुवनेश्वर, 01/09/2024: हमें बिजेडी की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार बालेश्वर जिले के रेमुणा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हुई आदिवासी नाबालिका दुष्कर्म और हत्या घटना में बीजेडी मुखपात्र लेखाश्री सामंतसिंहार ने राज्य सरकार की निष्क्रियता का आरोप लगाया है। बीजू जनता दल मुख्यालय शंख भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती सामंतसिंहार ने कहा, “मात्र दस साल की एक आदिवासी नाबालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के दो दिन बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई तत्परता नहीं दिखाई दे रही है, जो अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है।”
इस नाबालिका को 27 अगस्त को अगवा किया गया था और नाबालिका के परिवार ने उसी दिन रेमुणा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई तत्परता नहीं दिखाई गई। 30 अगस्त को पुलिस ने उसी नाबालिका का अर्ध-गलित शव बरामद किया था। इस अपराध के तहत पॉक्सो एक्ट लागू होता है, इसलिए इस एक्ट के अनुसार, दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई नाबालिका के परिवार को दस लाख रुपये देने का प्रावधान है, लेकिन सरकार की तरफ से इसे लागू करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है।
सरकार की निष्क्रियता से यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी और बच्चा विरोधी है। राज्य में नई सरकार के तीन महीने बाद भी सरकार माधुचंद्रिका समय में ही काम कर रही है। संभवतः पूरे पांच साल तक सरकार इसी माधुचंद्रिका समय में ही काम करती रहेगी, ऐसा श्रीमती सामंतसिंहार ने कहा।
दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई नाबालिका के परिवार को तुरंत न्याय दिलाने के लिए सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है, साथ ही आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराया जाना चाहिए और तुरंत दस लाख रुपये परिवार को देना चाहिए।
(डॉ प्रियब्रत माझी)
जन माध्यम संयोजक
बीजू जनता दल
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)