राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत बैठक संपन्न-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट:-
नर्मदापुरम : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मध्य भारत प्रांत की एक दिवसीय प्रांत बैठक देवाशीष मैरिज गार्डन में केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप गौर जी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अतुल जी राठौड़ क्षेत्र महामंत्री श्री बेटू जी चंदेल की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में संगठन विस्तार बढ़ते हुए जेहादी वातावरण एवं समसामयिक घटनाओं से सबक लेते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया, संगठन आगामी जनवरी तक पूरे भारत में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र शुरू करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है अविराम चलते एवं बढ़ते रहें बैठक में मुख्य रूप से प्रांत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर प्रांत महामंत्री श्री मूलचंद साध राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगवीर राजवंशी एवं 10 जिलों के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन विस्तार की दृष्टि से विभिन्न जिलों में नए दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें नर्मदापुरम से गजेन्द्र राव गज्जू को विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल के दायित्व पर प्रांत महामंत्री मूलचंद साध द्वारा नियुक्ति की गई।