Follow Us

पाइनवुड की बच्चों से भरी बस से स्कूटी सवार छात्र कुचला

*पाइनवुड की बच्चों से भरी बस से स्कूटी सवार छात्र कुचला, मौत*लॉर्ड महावीर स्कूल का छात्र आज बच्चे का दाह संस्कार

 

*चिलकाना रोड की घटना,चालक, परिचालक फरार*

 

*संभागीय परिवहन विभाग की आंखों में मिर्ची झोंक रहे स्कूल संचालक?*

 

*सहारनपुर।* *यहां छुट्टी के समय पाइनवुड के बच्चों को छोड़ने जा रही पाइनवुड की स्कूली बस ने कक्षा 9 के एक स्कूटी सवार छात्र को कुचल कर न केवल मौत के घाट उतार दिया बल्कि बस में सवार छात्र बच्चों को लावारिस हालात में छोड़ कर फरार हो गए।फरार चालक/परिचालक उसी बस के थे या एवज़ी में उपयोग किये जा रहे थे ये भी जांच का विषय है। बस में सवार छोटे-छोटे बच्चों ने क्षेत्र के दुकानदारों से मोबाइल मांग कर परिजनों को बड़ी मुश्किल से बुलाया जबकि स्कूल से लाने ले जाने वाले स्कूली प्रबंधन वर्ग ने घटना की जानकारी के बाद भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना ज़रूरी नही समझा।* उन छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी कोई बड़ी घटना हो जाती तो उसके लिए भी स्कूल प्रबंधन वर्ग हाथ खड़े करने में देरी नही लगाता।

 

बच्चों के अभिभावकों और मृतक छात्र के परिजनों ने प्रशासन से उक्त निर्मम घटना में रोष व्यक्त करते हुए चालक/परिचालक सहित स्कूल के जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि उक्त मामले को दबाने के लिए प्रशासन की परिक्रमा करने वाला तंत्र स्कूल को बचाने के लिए और मामले को दफनाने के लिए सक्रिय दिख रहा है, साथ ही पप्रभावित हुए स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए रोष /आक्रोश मिश्रित भाषा मे स्कूल के जिम्मेदारों पर बच्चों को लावारिस हाल में छोड़ने पर कड़ी कार्रवाई करने और घटना को नजीर बनाने की अपेक्षा प्रशासन से की है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment