
विनोद तिवारी पत्रकार
ग्रामीण क्षेत्रो मे लोगो को हो रही परेशानियो के मद्देनजर आवागमन सुगम कराने शासन द्वारा पंचायतो मे लाखो लाख रुपयो का भारी भरकम बजट दिया जाता है कि गावो मे सडक नाली पुलिया डैम बनाकर विकास करेगी लेकिन ऐसा नही हो रहा है आपको जानकर हैरानी होगी कि भ्रष्टाचार के इस क्रम मे अब अल्हरा पंचायत ने जोरदार दस्तक दी है । ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुऐ बताया कि सरपंच राजकुमारी जैसवाल और सचिव रामकृष्ण तिवारी की जोडी और उपयंत्री का संरक्षण भ्रष्टाचार मे बडा काम आ रहा है जनता छोटे छोटे कार्यो को लेकर अब 20- 25 किमी दूर
जनपद कार्यालय जाना पडता है ।
चबूतरा निर्माण कार्य की टूट गई कमर
सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के कार्य पर आवेदक का कहना है कि निर्माण स्टीमेड प्राक्कलन के बिपरीत किया गया है उपयंत्री द्वारा कार्य मे ध्यान नही दिया गया निर्माणाधीन चबूतरा की पूरी बीम ही टूट गई जिससे जर्जर और अनुपयोगी हो गया लिहाजा शासन के लाखो लाख रुपये पानी मे चले गऐ । और चबूतरा अनुपयोगी हो गया ।
शाला की लागत से अधिक का मरम्मत
ग्रामीणो का आरोप है कि शाला मरम्मत कार्य मे जिसका वर्क कोड – 101106665 है प्रधानमंत्री खनिज छेत्र कल्याण योजना से कराया जा रहा है सरपंच सचिव द्वारा भवन की लागत से लगभग दो गुनी राशि डकार चुके है लेकिन रिकार्ड मे अभी मरम्मत चल रहा है योजना मे पलीता लगाया जा रहा है ।
आगनबाडी भवन मरम्मत
पंचायत मे सम्मिलित गाव पोडी खुर्द मे बनी आगनबाडी भवन के मरम्मत कार्य के नाम पर बिल क्रमांक/2108,/2109 के जरिए क्रमशः19 हजार 9 सौ तथा 45 हजार सहित अनेको बिल बाउचर बनाकर राशि आहरित कर ली है लोगो का कहना है कि जाच कराई जाए।
पुलिया निर्माण कार्य मे घपला
ग्राम अल्हरा मे बहेरा के पास पुलिया निर्माण कार्य मे लेन्थ से लेकर अभी तक कराऐ गऐ कार्य ड्राइन डिजाइन के बिपरीत है उपयंत्री के साथ बडी साजिश कर निर्माण ऐजेन्सी द्वारा रेत की दीवार खडी की जा रही है पुलिया निर्माण के नाम पर भारी-भरकम राशि आहरित कर ली गई है और बंन्दरबाट किया जा रहा है ।
कार्यालय ब्यय के नाम पर बडा घोटाला ।
कार्यालय खुले या ना खुले,बिल निकलता ही रहेगा इस तर्ज पर यहा के सरपंच सचिव द्वारा कार्यालय ब्यय के नाम पर दो दर्जन से अधिक बिल बाउचर बनाकर शासन को चूना लगाया गया है पोर्टल मे दर्ज बिल क्रमांक को खंगालने पर जानकारी सामने आई है कि अल्हरा पंचायत भ्रष्टाचार मे आकंठ डूबी हुई हैअनाप सनाप बिल बाउचरो के जरिए बडी मात्रा मे सरकारी राशि का दुरुपयोग कर निजी हितो को साधा जा रहा है और कोई सुनने वाला नही है ।
सचिव का नही उठ रहा फोन
मामले मे चर्चा कर जानकारी लेने के लिऐ जब ग्राम पंचायत के सचिव रामकृष्ण तिवारी को फोन किया लेकिन उन्होने फोन नही उठाया ।
इन्होने कहा
अल्हरा पंचायत मे हुऐ कथित घोटाले की जाच कार्यवाही मामले मे पूछने पर जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विजय सिह ने प्रतिनिधि से कहा कि मै अल्हरा पंचायत की जाच कराकर कार्यवाही करूगा उन्होने कहा कि कल मै हिरवार पंचायत के दौरे पर गया था सभी जगह पहुंचगे और बडी कार्यवाही भी करेगे ।
(विजय सिह सीईओ जनपद ब्यौहारी )