Follow Us

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

हज़ारीबाग : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत् गुरूवार को जिले के सभी 16 प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों व नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रतिदिन शिविर में प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर उसके निष्पादन की प्रक्रिया की जा रही है।

आज के शिविर में समाचार लिखे जाने तक जिले में अब तक कुल 53993 आवेदन प्राप्त किये गये है। अब तक पूरे जिले में अबुआ आवास योजना के 35209,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 227, आधार कार्ड में संशोधन के 333, आय प्रमाण पत्र के 192, आयुष्मान कार्ड का वितरण के 189,आवासीय प्रमाण पत्र के 238,जन्म प्रमाणपत्र में संशोधन के 13, जाति प्रमाण पत्र के 329, धोती – साड़ी – लुंगी वितरण के 75, बिजली बिल से संबंधित शिकायत के 21, मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन के 15, राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन के 385, राशन कार्ड में संशोधन के 1328, विकलांग पेंशन के 17, विधवा पेंशन के 55, वृद्धा पेंशन के 1277, सर्वजन पेंशन योजना के 4006, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 3056 एवं अन्य 6991 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Leave a Comment