🚨आश्रय देने वाले ने ही किया विश्वासघात, प्रेमनगर क्षेत्र में हुऐ #ब्लाइंड_मर्डर केस का 36 घंटे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ़्त में🔗
🔷शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा घटना को दिया गया था अंजाम
🔶शराब के नशे में अभियुक्त से गाली गलौच करना मृतक को पड़ा भारी, अभियुक्त ने ईट से वार कर उतारा मौत के घाट
🔷पुलिस की नजरों से बचने के लिए अभियुक्त घटना के अगले दिन मृतक के परिजनों के साथ पहुँचा था मृतक की शिनाख्त करने
#थाना_प्रेमनगर
👉🏻दिनांक 08/09/24 की प्रातः निजाम खान पूर्व प्रधान ग्राम परवल द्वारा सूचना दी गई कि चौकी झाझरा क्षेत्रान्तर्गत परवल रोड पर एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था, जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर काफी मात्रा में खून पड़ा था।
👉🏻प्रथम दृष्टता किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सर में गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था,
👉🏻मृतक की शिनाख्त उसके रिश्तेदारों द्वारा शंकर शर्मा पुत्र माधव शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 12 आवास विकास राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई।
⭐️उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून #अजय_सिंह_IPS द्वारा co प्रेमनगर को अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए,
जिस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग 03 टीमें गठित की गई।
👉🏻मृतक के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लगातार उसके देहरादून में रह रहे रिश्तेदारों से संपर्क किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई मृतक शंकर वर्ष 2016 से देहरादून में तेलपुर निवासी खुशीराम के घर पर ही रहता था, तथा काम पर अकसर खुशीराम के साथ ही जाता था। घटना की रात्रि 9:00 बजे तक मृतक को उक्त खुशीराम के साथ ही उसके घर के आसपास लोगों द्वारा देखा जाना ज्ञात होने तथा मृतक के परिजनों द्वारा भी खुशीराम के व्यवहार में उनके प्रति हुए परिवर्तन की जानकारी प्राप्त होने पर खुशी खुशीराम उपरोक्त को आज दिनांक 09/09/24 को थाना प्रेमनगर पर लाया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मृतक शंकर की हत्या करना स्वीकार किया गया।
🔗अभियुक्त :-खुशीराम पुत्र स्व० सुखराम उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मेहुवाला माफी निकट ओवर हेड टैंक तेलपुर चौक, थाना पटेल नगर, देहरादून