*कैमोर नगर में कौमी एकता की मिशाल कायम कर रही है । कौमी एकता गणेश उत्सव समिति ।*
गणेश चतुर्थी के पावन पुनीत अवसर पर पूरा नगर गणेश पंडालों से सजा धजा है । वार्ड वार्ड मोहल्ले मोहल्ले में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई है । जिनका प्रतिदिन पूजन अर्चन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कैमोर नगर में गणेश उत्सव पर्व में एक अलग ही अंदाज में बस स्टैंड स्थित काली माता मंदिर के समीप कौमी एकता गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है । जो नगर सहित आस पास के लोगो के लिए भी कौमी एकता की मिसाल कायम कर रही है जिसका प्रमुख कारण यह हैं कि इस कमेटी में सभी धर्मो के लोग सामिल है जिनके द्वारा प्रतिदिन भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया जा रहा है ।
यह विचार सर्वप्रथम तपस्या ग्रुप के संचालक मनीष नवेत के मन मे आया कि क्यू ना इस वर्ष सभी हिंदू मुस्लिम, सिख और ईसाई, धर्म के भाई द्वार मिलकर गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाए, उन्होंने अपने विचार सभी मित्रो से साजा किए जिसके बाद रूपरेखा तयार की गई और गणेश प्रतिमा स्थापित की गई । विगत रात्रि गणेश पंडाल में ही आरती के पश्चात कटनी जिले के हरदुवा ग्राम निवाशी प्रदीप पटेल जो की आर्मी ड्यूटी के दौरान ही सड़क हादसे में शहीद हुए हैं उन्हें भी कौमी एकता समिति और पत्रकार संघ कैमोर द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।।
इंडियन टीवी न्यूज़ से श्याम गुप्ता की रिर्पोट