नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
एनजीटी लागू होने के बाद भी पांडू बीजीआर कंपनी में दिन रात बालू परिवहन चालू
केरेडारी:बालू परिवहन को लेकर केरेडारी क्षेत्र में दिन रात ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की ढुलाई की जा रही है। दिन रात कई दर्जनों ट्रैक्टर के माध्यम से बीजीआर कंपनी में बालू की ढुलाई की जा रही है।
भारत सरकार के द्वारा 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी लागू है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समय नदियों से बालू उठाओ पर प्रतिबंध रहता है । एनजीटी के प्रभावी होने के दौरान नदियों से बालू उठाना गैर-कानूनी है। केरेडारी प्रखंड अंतर्गत किसी नदी का टेंडर नहीं होने के कारण चलन उपलब्ध नहीं हो सका और अब एनजीटी लागू होने के बाद नदियों से बालू उठाना सख्त मनाही है तस्करो के द्वारा सरकारी नियमो का ठेंगा दिखाया जा रहा है। पांडू में बीजीआर कंपनी के टाइम ऑफिस के नजदीक कई दर्जनों ट्रैक्टर के माध्यम से रात दिन बालू स्टोक कर के खपत किया जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हो रही हैं सरकारी नियम की धजिया उड़ाई जा रही है।