जयपुर जिला (ग्रामीण) से ब्यूरो चीफ राधेश्याम भगत की रिपोर्ट * “कोरोना संक्रमण चैन तोड़ने की अपील के साथ फ्लैग मार्च कर जागरूकता हेतु दिया संदेश ” आज दिनांक 17 मई 2021 को चंदवाजी थाना (जयपुर ग्रामीण के थाना अधिकारी श्री विक्रांत जी शर्मा मय आर ए सी प्लाटून के साथ संबंधित चौकी प्रभारियों व उनके स्टाफ के साथ ग्राम सुंदरपुरा, ग्राम सुंदर का वास, ग्राम चंदवाजी, ग्राम बीलपुर, ग्राम रूंडल में और कस्बा अचरोल में चौकी प्रभारी श्री छीतरमलजी सामोता मय अचरोल चौकी स्टाफ के साथ सीएलजी मेंबर श्री रतनलाल धुड़ीयां, पवन कुमार सोनी,श्यामलाल कादिया,सीताराम कुमावत आदि के साथ मुख्य बाजारों व रिहायशी इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च में श्री विक्रांत शर्मा थाना अधिकारी द्वारा कोरोनावायरस चैन तोड़ने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई तथा कोरोना चैन तोड़ने में घरों में रहकर, अनावश्यक बाहर न निकल कर प्रशासन की सहायता करने अपील कर सजग रहने का सन्देश दिया |