नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक,दुधमटीया पर्यावरण जागरूकता मेला सह वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हुई चर्चा ।
पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण,पूर्ण समर्पण के साथ कार्यक्रम में सफल बनाएं: उपायुक्त ।
7 अक्तूबर को आयोजित होनेवाले दुधमटिया पर्यावरण जागरूकता मेला-सह-वृक्ष रक्षा बंधन के सफ़ल आयोजन को लेकर आज 12 सितंबर को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गईं। उपायुक्त वेश्म में आयोजित बैठक में निम्न बिंदुओ पर चर्चा हुई।
(क) इस कार्यक्रम को लेकर 06.10.2024 को देवांगना चौंक से दूधमटिया (टाटीझरिया) तक “पर्यावरण जागरूकता साईकिल यात्रा” कार्यक्रम में रूट मार्ग पर विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाए जाने पर चर्चा की गईं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
(ख) 7 अक्तूबर को दुधमटिया (टाटीझरिया) में आयोजित वृक्ष रक्षाबंधन -सह- पर्यावरण मेला में पर्यावरण चेतना भवन का पेंटिंग, टेंट, सामियाना, कुर्सी, साउण्ड, बैनर एवं झंडी, प्रदर्शनी, पुरस्कार पम्पलेट्स/लिफलेट्स की प्रिंटिंग इत्यादि की व्यवस्था के निमित जिला में अवस्थित विभिन्न सरकारी / गैर सरकारी संस्थानों से आवश्यक सहयोग पर चर्चा की गईं।
(ग) उपायुक्त ने नगर निगम, हजारीबाग एवं कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग द्वारा वृक्ष रक्षाबंधन-सह-पर्यावरण मेला में पेजयल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था हेतु निर्देश दिया।
(घ) आरक्षी अधीक्षक, हजारीबाग एवं थाना प्रभारी, टाटीझरिया, दारू एवं विष्णुगढ को उक्त मेला में उपस्थित जनसमूहों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में संचालित नर्सिंग होम से उत्सर्जित कचरा के प्रबंधन के संबंध जल्द चर्चा की गईं। मौके पर उपायुक्त ने सी०सी०एल० एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बच्चों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच का विकास हो इस बाबत विद्यालयों में ईको क्लब को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। बेतहसा बढ़ रहे पॉलीथीन के प्रयोग पर अंकुश लगाने तथा इसके उपयोग पर नियंत्रण लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। जलाशय प्रदूषित न हो इस हेतु मूर्ति विसर्जन के लिए जलाशयों के चयन पर चर्चा की गईं। कोयला, बालू, स्टोन डस्ट, Construction Waste वाहक वाहनों द्वारा दुलाई के क्रम में मानक निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएफओ वाइल्ड लाइफ श्री सुरज कुमार, डीएफओ इस्ट विकास कुमार उज्जवल, जिला शिक्षा पदाधिकारी,डिप्टी कमांडेंट, बीएसएफ मेरु श्री रणविजय सिंह,बीएसएफ मेरु, पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुरारी सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहें।