नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
इचाक प्रखंड में जेबीकेसस का बनाया जा रहा बुथ कमिटी ।
इचाक में 115 बुथ पर 2000 महिला पुरुष जोड़ने का है लक्ष्य- गौतम ।
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड के मंगुरा पंचायत में जेबीकेसस में बुथ कमिटी का निर्माण पंचायत अध्यक्ष मंटु मेहता के अध्यक्षता में किया गया।जिसमे फुरुका में बुथ अध्यक्ष पप्पु पासवान व गिरजा देवी,ऊपरी जमुआरी में दीपक पासवान व सुमन मेहता,जबकि निचली जमुआरी में नीरज गिरी व बेबी देवी को अध्यक्ष बनाया गया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेसस के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने कहा कि इचाक प्रखंड में कुल 115 बुथ है।हर बुथ में 18 से 20 की संख्या में महिला पुरुष को बुथ की जिम्मेवारी दी जा रही है।हर बुथ में एक महिला व पुरुष को बुथ अध्यक्ष मनोनीत किया जा रहा है।जल्द ही बुथ कमिटी गठन का प्रक्रिया पुरे विधानसभा में किया जाएगा। जेबीकेसस के जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यालय भेजा जाएगा।कमिटी गठन के दौरान राजु मेहता,राम नारायण गिरी, रौनक अली,अनिल यादव,पवन कुमार,सुदर्शन गिरी,मंटु कुमार,लक्ष्मण कुमार,मुकेश राणा,अजीत कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।