हजारीबाग।
चुनाव को लेकर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल का एकदिवसीय प्रशिक्षण
बड़कागांव।प्रखंड सभागार में चुनाव की तैयारी को लेकर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियो का एकदिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बड़कागांव पुलिस अनुमंडल के अंतर्गत सभी थाना के थाना प्रभारी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार थे। प्रशिक्षण में इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने पुलिस पदाधिकारियो को चुनाव से संबंधित तैयारी और चुनाव से पूर्व अपराधियों को चिन्हित करने की बात कही। वही श्रीकुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण इसलिए हो रहा है कि चुनाव के पूर्व और चुनाव में पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम होती है जिसको लेकर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से कार्य करें।प्रशिक्षण में बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल,गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार,केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार,उरीमारी ओपी प्रभारी राजकुमार राम,डाडी कला ओपी प्रभारी पिंटू कुमार सहित बड़कागांव पुलिस अनुमंडल के सभी थाना के एएसआई, हवलदार सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।